पीएम स्वनिधि योजना के तहत दी जा रही ऋण सुविधा-डा. विजयपाल यादव
- रेहड़ी, पटरी विक्रेताओं को योजना का लाभ दिलवाने के लिए नगर निगम गुरूग्राम लगाया गया विशेष कैंप
गुरूग्राम, 21 अक्तुबर। कोविड-19 के दौरान रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को रोजी-रोटी की समस्या के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) के तहत 10 हजार रूपए का ऋण सस्ती ब्याज दरों व आसान किश्तों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उक्त बात नगर निगम गुरूग्राम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव ने नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगाए गए कैंप में कही। कैंप में एचडीएफसी बैंक सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। डा.यादव ने कहा कि गुरूग्राम के जिन स्ट्रीट वैंडर्स का अकाऊंट एचडीएफसी बैंक सहित अन्य बैंकों में है, वे सभी स्ट्रीट वैंडर्स इस योजना के तहत तीन दस्तावेजों नामत: आधार कार्ड, बैंक खाता की कॉपी और वोटर कार्ड लेकर नगर निगम गुरूग्राम के सिविल अस्पताल के सामने स्थित कार्यालय के कमरा नंबर-7,8 व 9 में प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक आएं, ताकि इनको मौके पर ही लोन दिलाया जा सके
0 Comments