फोन कर शिकायतों का फीड बैक ले रहे कप्तान
बागपत पुलिस कप्तान शिकायतों का निस्तारण ही नहीं उनका फीड बैक भी ले रहे है। शिकायत प्रकोष्ठ में जहां हजारों शिकायते पुलिस के पास पहुंची थी वही पेंशनर्स डेस्क पर भी 65 शिकायते पुलिस के पास पहुंची है।
पुलिस कप्तान बागपत नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस विभाग में पुलिस कर्मीयों की पेंशनर्स की समस्याओं को देखते हुए पुलिसकर्मी एंव पेंशनर्स डेस्क की स्थापना 18 अगस्त को की गयी थी। जिसका प्रभारी नेत्रपाल सिंह का बनाया गया था। इस डेस्क पर अब तक 65 शिकायते दर्ज की गयी। जिसमें 59 शिकायतों को निस्तारण किया गया है। अधिकांश शिकायत कर्ताओं से फीड बैक भी लिया गया है। सभी शिकायत कर्ता संतुष्ट पाये गये है। नीरज कुमार जादौन ने इसके लिए एक हेल्प नंबर जारी कर सभी से डेस्क का प्रयोग करने की सलाह दी है। बता दे कि पुलिस कप्तान द्वारा शुक्रवार को भी शिकायत प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया गया था जिसमें पुलिस के पास 1440 शिकायतें पहुंची थी। दो माह में मिली इन शिकायतों में 1122 शिकायतों का निस्तारण किया गया था। कप्तान द्वारा बाकी बची शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश दिये थे। कप्तान द्वारा शिकायत कर्ताओं से फोन कर फीड बैक भी लिया गया था।
0 Comments