सीता विदाई का मंचन देख भर आई दर्शकों की आंखें
*( सचिन त्यागी )*
बागपत जिले के रटौल गांव के शिव मंदिर पर चल रही रामलीला में बृहस्पतिवार को जब राम विवाह के बाद सीता को विदाई देते हुए राजा जनक भावुक हुए तो रामलीला मैदान में बैठे सैकड़ो दर्शक भी उनके साथ भावुक हो गए। कलाकारों ने ऐसा जीवंत अभिनय किया कि दर्शकों की भी आंखे भर आयी। राम लीला शुरू होने से पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बागपत विधायक योगेश धामा पहुँचे, उन्हें आयोजकों की ओर से भगवान शिव परिवार का तस्वीर देकर माला पहनाकर स्वागत किया गया। मोके पर ब्रजलाल गाँधी ,महेंद्र शर्मा, रामु शर्मा, पम्मी कश्यप, मानसिंह, माo देवेंद्र अरोरा , गोलू, संजय अरोरा , राजू पाल, पंडित कुश प्रशाद शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments