बागपत जिले में कोविड रोकथाम को चलेगा फोकस सेंपलिंग अभियान

 बागपत जिले में कोविड रोकथाम को चलेगा फोकस सेंपलिंग अभियान

( सचिन त्यागी )

आगामी त्यौहारों को लेकर बागपत जनपद में कोविड-19 की रोकथाम के लिए फोकस सेंपलिंग अभियान चलाया जाएगा। जिला अधिकारी राजकमल यादव के निर्देश के बाद 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक यह अभियान चलेगा।  जिसमें स्वास्थ्य को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


यूपी सरकार के निर्देश के बाद बागपत जिला अधिकारी राजकमल यादव ने 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक जिले भर में कोविड महामारी की रोकथाम के लिए फोकस सेंपलिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक जिला अधिकारी ने ली है। निर्देश दिए हैं कि आगामी त्योहारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे और लोगों को जागरूक करने का भी कार्य जारी रखे। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत ने बूढ़ेडा, खेकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने सिंगोली, बसी, रटौल आदि स्थलों पर शिविर कैंपों का आयोजन किया लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए और उन्हें दवाई उपलब्ध कराई गई।




Post a Comment

0 Comments