सड़क निर्माण कार्य शुरु करने पर ब्रहम यादव को कॉलोनी वासियों ने दिया फिर से आशीर्वाद।
गुरुग्राम:- शनिवार गाँधी जयंती के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं गुरुग्राम वार्ड 13 से पार्षद ब्रहम यादव ने सरस्वती एन्क्लेव में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया इस अवसर पर राव अतरसिंह, भीषण राजपूत, रतिराम यादव ने नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया l
पार्षद ने बताया की सरस्वती एन्क्लेव पॉवर हाउस वाली गली कॉलोनी का मुख्य रास्ता है जिसकी हालत काफी समय से जर्जर हो रही थी बारिश के समय यहां काफी जलभराव की स्थिति बनी रहती है कॉलोनी के लगभर 80 प्रतिशत लोग इसी रस्ते का उपयोग करके अपने काम धंधे पर जाते आते है इसी समस्या को देखते हुए हमने आज उक्त सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है जोकि जल्द ही पक्की कर दी जाएगी एवं लोगो को अब सड़क से सम्बंधित किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा l
इसी के साथ पार्षद ने लोगो को सम्बोधित करते हुए बताया की कॉलोनी में लगभग काफी गलियां पक्की हो चुकी है और कुछ गालिया जो कच्ची है उनके लिए वह पुरजोर प्रयास कर रहे है आज सरस्वती एन्क्लेव सहित वार्ड 13 की विभिन्न कॉलोनियों में विकास जनता को दिख रहा है और सभी लोग विकास के साथ भी खड़े है l
इस अवसर पर सरस्वती एन्क्लेव से जगदीश सिंह, संजू राजपूत, जय भगवन यादव, कौशल चौहान, संत कुमार राणा, रणबीर चौहान, वेद चौहान, बाबूलाल प्रधान, केहरि सिंह, नटवर लाल, भवरपाल, बी.एल यादव, अनिल यादव, विजय कुमार, सतीश खोला, अरुण चतुर्वेदी, कुलदीप यादव, सतपाल यादव, गौतम मेथाइ, सहित कॉलोनीवासी उपस्थित रहे l
0 Comments