बाल विकास परियोजना अधिकारी की निगरानी में बांटा जाएगा राशन
बागपत जिले में राशन बांटने की जिम्मेदारी बाल परियोजना अधिकारियों की निगरानी में दे दी गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी बागपत ने निर्देश जारी कर सभी बाल परियोजना अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देश जारी कर दिए है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने दिए गए निर्देशों के बाद नैफेड द्वारा परियोजना कार्यालय में खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है। जिसके चलते स्वयं सहायता समूह के द्वारा उठान कर राशन को आंगनवाड़ी केंद्रों को प्राप्त कराया जा रहा है। दिए गए निर्देशों के बाद राशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इसके लिए बाल परियोजना अधिकारियों को खाद्यान्न वितरण कराने की जिम्मेदारी दी गई है। निर्देश दिए गए हैं कि खाद्दान्न वितरण से पूर्व आपूर्ति की गुणवत्ता और उसकी मात्रा को ठीक से जांच करना, कटा फटा या खराब होने पर खाद्यान्न न लेने, पैकिंग बैग डीआई के अनुसार पूर्ण होने पर का ना लें। इसके साथ ही खाद्यान्न का सत्यापन कराकर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उठान कराएं और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शत प्रतिशत मात्रा में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। निदेश दिए कि खाद्यान्न ग्राम निगरानी की देखरेख में शत-प्रतिशत और निर्धारित मात्रा में वितरण किया जाना अति आवश्यक है।
0 Comments