दिशा की बैठक में सांसद ने लगायी बिजली विभाग को फटकार, सही बिल भेजने के निर्देश

 दिशा की बैठक में सांसद ने लगायी बिजली विभाग को फटकार, सही बिल भेजने के निर्देश


( सचिन त्यागी )



आज कलेक्ट्रेट सभागार में बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह  की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय बैठक आयाोजित की गयी। निगरानी समिति( दिशा )की बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी। 

बैठक  में डाॅ सत्यपाल सिंह ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्रता के आधार पर आम लोगों तक लाभ पहंचाया जाए। योजना का अपात्र को लाभ मिले नहीं और पात्र कोई छूटे नहीं इस मुहिम के आधार पर सभी अधिकारी कार्य करें उन्होंने कहा अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और गलत कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रता के आधार पर सही तरीके से बनाए जाने के निर्देश दिए। शहरों की तर्ज पर गांव में भी साफ सफाई अभियान चलाने को कहा। इसके साथ ही राशन की दुकानों जांच पड़ताल की जाए। राशन की कालाबाजारी पर रोक लगाने, अंतोदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने,  जिन सड़कों के प्रस्ताव अभी प्राप्त नहीं है उन सड़कों के भी प्रस्ताव जल्द भेजने के लिए कहा। दिव्यांग प्रमाण पत्र समय से बनाने बनाए जाये, सरकारी भवन जो जर्जर हो गए हैं उन पर कार्यवाही की जाए जो सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग कर रहा है ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।  कृषि विभाग की योजना से किसान को सीधा जोड़ा जाए । सांसद ने  कृषि विभाग को निर्देश दिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जिन किसानों की अभी भी समस्या है उसका तत्काल समाधान कराया जाए जिससे कि किसान सम्मान राशि उनके खाते में पहुंचे। सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कडी फटकार लगायी और बिजली बिल सही भेजने के निर्देश दिए। बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेरोजगारों को रोजगार के लिए योजना अंतर्गत बैंक लोन दे। इस अवसर पर  जिलाधिकारी राज कमल यादव, मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह,अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, परियोजना निदेशक विद्या नाथ शुक्ला, समस्त  जिला स्तरीय अधिकारी ,निगरानी समिति के सम्मानित सदस्य  सहित आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments