लूट की घटना की फिराक में खड़े बदमाशों के साथ मुठभेड़, दो बदमाश घायल
( सचिन त्यागी )
बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र में रविवार दोपहर को पुलिस तुगाना वाली नहर की पटरी पर गश्त पर थी। छपरौली पुलिस ने जानकारी दी है कि बंगले के पास पुलिस को एक बाइक खड़ी दिखाई दी। बाइक के पास संदिग्ध हालत मे दो युवक खड़े दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस कर्मियों ने दोनो युवकों की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो दोनो युवकों ने पुलिस तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर दोनो ने पुलिस को बताया कि वह लूट के इरादे से घूम रहे थे और 14 अक्टूबर को सब्जी विक्रेता प्रदीप कश्यप पुत्र राजू कश्यप निवासी कुरड़ी की हत्या भी उन्होंने लूट के इरादे से ही की थी। बदमाशों को इस बात का अंदेशा था कि जब प्रदीप सुबह सब्जी खरीदने जाता है तो उसके पास रुपये होंगे। विरोध करने पर ही उन्होंने प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।आज भी वह लूट के इरादे से ही घूम रहे थे गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचे बरामद हुए हैं। एसओ विनोद कुमार ने बताया मुठभेड़ में घायल छोटू उर्फ अभि उर्फ सरल पुत्र जितेंद्र निवासी रठौड़ा तथा ललित उर्फ लव पुत्र जयप्रकाश निवासी बावली को फ़िलहाल सीएचसी में भर्ती कराया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0 Comments