आदर्श गांव चाहिए तो बंद करो तालाबो पर कब्जा - स्मृति अवस्थी

 आदर्श गांव चाहिए तो बंद करो तालाबो पर कब्जा - स्मृति अवस्थी


( सचिन त्यागी )


यूपी के बागपत जिले के मुबारिकपुर गांव में एक कार्यक्रम में पहुंची बीडीओ खेकड़ा ने ग्रामीणों से तालाबों पर कब्जा बंद करने की अपील की है। बीडीओ स्मृति अवस्थी ने कहा है कि गांव को स्वच्छ रखना है तो तालाब कब्जा मुक्त करने होगें उसके बाद ही गांव को आदर्श गांव बनाया जा सकता है। 


मंगलवार को खेकड़ा ब्लाक के मुबारिकपुर गांव में भाग्योदय फाउंडेशन द्वारा एक जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंची खेकड़ा बीड़ीओ स्मृति अवस्थी भी पहुंची। खंड विकास अधिकारी स्मृति अवस्थी के सामने ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को रखा और उनका समाधान करने की मांग की। जिसमें तालाब की सफाई, गांव में लाईट, गरीब आवसीय योजना का लाभ दिलाने, कुड़ा प्रबंधन आदि सहित आधार व राशन कार्ड बनवाने की मांग उठाई। मुख्य अतिथि अवस्थी ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। लेकिन उन्होंने सबसे पहले तालाबों पर कब्जा बंद करने की अपील की। उनका कहना था कि तालाबों पर कब्जा बंद होगा तो गंदगी दुर होगी, गांव में साफ सफाई रहेगी जिससे गांव आदर्श गांव कहलाएगा। दरसल गांव में भाग्योदय फउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। गांव में आयोजित आदर्श ग्राम भाग्योदय ग्राम विकास संगोष्ठी के अध्यक्ष एंव संस्थापक आचार्य राम महेश मिश्र नयी दिल्ली/ लखनउ द्वारा ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही ग्रामीणों को अपने अधिकार व गांव को आदर्श बनाने के लिए उन्होंने योजना तैयार की। इस मौके पर सुदीप महात्मा, अमित मोहन आदि के साथ ग्राम विकास सचिव नीता, ग्राम प्रधान सतपाल, आनंद त्यागी, कृष्ण त्यागी, बिजेंद्र बाबूजी, बिनेश त्यागी, अमित त्यागी, मुकेश, मोनू, टीटू, रामभूल त्यागी, अशोक त्यागी, निरंकार त्यागी, आदि के साथ सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण और महिलाए शामिल रही।




Post a Comment

0 Comments