तीसरा सोल्फिट व मैडिटेशन शिविर श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन व सम्पूर्णमि वेलफेयर फॉउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया
दिनाँक 17 अक्टूबर 2021 को कमला नेहरू पार्क, गुरुद्वारा रोड, गुरुग्राम, मैं श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन, गुरुग्राम व सम्पूर्णमि वेलफेयर फॉउंडेशन द्वारा आम लोगों के लिये सोल्फिट व मैडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया
संस्था के सचिव प्रिंस मंगला ने बताया कि श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन व सम्पूर्णमि वेलफेयर फॉउंडेशन द्वारा यह तीसरा निःशुल्क सोल्फिट व मैडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया है व अब हर रविवार को निःशुल्क सोल्फिट व मैडिटेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा
श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन के जैकमपुरा टीम के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि आज लगभग बहुत लोगो ने शिविर मैं हिस्सा लिया है और कहाँ देश को स्वस्थ रहने के लिए सभी को रोज योगा व मैडिटेशन करना चाहिये
इसमें पुनीत अग्रवाल, (अध्य्क्ष श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन), सुनील गुप्ता जी (अध्य्क्ष, सम्पूर्णमि वेलफेयर फॉउंडेशन), कल्पना गुप्ता (अध्य्क्ष, महिला विंग, श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन), अलका अग्रवाल, मोनिका छाबरा, प्रीति गुप्ता, दीपक मंगला, माधवी वर्मा, नीलम रावत(ट्रेनर), आदि मौजूद रहे व इस शिविर को सफल बनाया
0 Comments