वोट बैंक के लिए रालोद ने हारे घोडे़ अहमद हमीद को सौंपी भाई चारे की कमान, कर रहे प्रचार

 वोट बैंक के लिए रालोद ने हारे घोडे़ अहमद हमीद को सौंपी भाई चारे की कमान, कर रहे प्रचार


 *सचिन त्यागी* 



यूपी की बागपत विधानसभा सीट से रालोद के टिकट पर हार का सामना कर चुके अहमद हमीद एक बार फिर टिकट की तैयारी में है। जिसके लिए उन्होंने हिन्दु मुश्लिम भाईचारे को हथियार बनाया है और रालोद के प्रचार-प्रसार में लगे है। रालोद नेता भी अहमद हमीद पर भरोसा जता रहे है। 


बागपत में रालोद की करारी हार के बाद रालोद के राष्ट्रीय सचिव बने अहमद हमीद हिंदू मुश्लिम भाई चारे के गीत गा रहे है। यह वही अहमद हमीद है जो बागपत विधानसभा से 2012 में रालोद के टिकट पर हार का सामना कर चुके है। रालोद भी अहमद हमीद के सहारे मुश्लिम वोटो को पाने के लिए जातिगत गोटियां बैठा रही है। जिसकी जिम्मेदारी भी अहमद हमीद को ही दी गयी है। इसी वोट बैंक को पाने के लिए 30 तारीख को बडौत में जयंत चैधरी एक रैली आयोजित करने जा रहे है। जिसका उद्धेश्य हिंदू मुश्लिम भाईचारे का संदेश देना है। जबकि इस रैली का राजनीतिक मकसद आने वाले विधानसभा चुनाव है। इस रैली को सफल बनाने के लिए अहमद हमीद ने बुधवार को बागपत जिले के हरचंदपुर, डोलचा, दत्तनगर, घटोली, सिंघावली व अन्य गांव में जाकर जन-जन को रालोद की नीतियों से अवगत कराया उन्होंने कहा कि जयंत चैधरी सुबे में मजबूत नेता बन कर उभर रहे हैं उनकी नीतियां गरीब मजदूर किसान और युवाओं के हित में है। जयंत चैधरी ही एक ऐसे नेता है जिन्होंने हिंदू मुस्लिम भाईचारे को दोबारा स्थापित करने में भरपूर सहयोग किया है उन्होंने कहा कि अगर हमें समाज से धार्मिक कट्टरता को खत्म करना है तो हम सबको मिलकर जयंत चैधरी का सहयोग करना होगा और आने वाली 30 अक्टूबर को बड़ौत में होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या मैं पहुंच कर अपना वजूद साबित करना होगा।



Post a Comment

0 Comments