डगरपुर अखाड़े के चार बच्चों का उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप के लिए चयन

 डगरपुर अखाड़े के चार बच्चों का उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप के लिए चयन


( सचिन त्यागी )


खेकड़ा तहसील क्षेत्र के डगरपुर गाँव के स्वर्गीय चौधरी ब्रहमपाल व्यायामशाला में ट्रायल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान गाजियाबाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री चतर सिंह भी मौजूद रहे। ट्रायल प्रतियोगिता में 15 वर्षीय खिलाड़ियों का चयन हुआ। जिसमें डगरपुर अखाड़े के चार बच्चों का उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ । प्रतियोगिता में 52 किलोग्राम मैं अनुज पहलवान प्रथम ,57 किलोग्राम में अनमोल गुर्जर प्रथम ,62 किलोग्राम में सचिन सिरौली प्रथम रहा। 62 किलोग्राम हर्ष गुर्जर प्रथम रहा। लीलू प्रमुख पहलवान ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।  प्रमुख लीलू पहलवान, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ व वरिष्ठ कोच महिला कोच आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments