सुमंगला योजना करेगी बेटी का सपना साकार
*( सचिन त्यागी )*
मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत महिलाओं ओर बेटियो को आत्मनिर्भर ओर सुमंगला योजना की योजना की जानकारी दी जा रही है । बड़ौत क्षेत्र के मोहननगर में योजना का प्रचार प्रसार तेजी से किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद बड़ौत द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी अपनी रुचि दिखाई है। मिशन शक्ति कार्यक्रम फेज 3 व सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने मिलकर महिलाओ को हेल्प लाइन नम्बर 1090,1098,112 और अन्य नंबर से अभियान चलाकर , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,कन्या सुमंगला योजना, जननी योजना आदि योजनाओं की जानकारी देकर महिलाओ को जागरूक किया है । कार्यकम में वंदना गुप्ता व शालू ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए क्या करना है किस तरह लाभ मिलेगी संपूर्ण जानकारी दी है और कहा है कि यदि हम अभी से प्रयास करे तो सब कुछ संभव हो सकता है । इस मोके पर चेयरपर्सन वंदना गुप्ता, शालू गुप्ता,सीमा शर्मा ,पीयूष जैन ने आदर्श नगर में भी महिलाओं को जागरूक किया ।
0 Comments