भाकियू ने रोक दिया दिल्ली सहारनपुर हाईवे सरकार के खिलाफ नारेबाजी
( सचिन त्यागी )
भाकियू तोमर गुट के जिलाध्यक्ष चैधरी नीटू के नेतृत्व में किसानों ने हाईवे जाम कर दिया। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित सरूरपुर कलां गांव में जाम लगाया गया और सरकार के खिलाफ आग उगली गयी।
भाकियू तोमर गुट के जिलाध्यक्ष चैधरी नीटू ने बताया कि लखीमपुर खीरी की घटना में मरे किसानों को शहीद का दर्ज दिया जाए और उनके नाम से शहीद बनवाएं, लखीमपुर खीरी की घटना के आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, तीनों काले कानूनों की वापसी, किसानों के संपूर्ण कर्ज को माफ किया जाए, बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाई जाए, किसानों का बकाया गन्ना भुगतान मय ब्याज के दिए जाए, गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति कुंतल किसानों को दिया जाए, बिजली की बढ़ती दरों को कम किया जाए आदि विभिन्न मांगों को पूरा करने को लेकर दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित सरूरपुर कलां गांव में जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की गयी है। भाकियू के इस जाम से राहगीरों को परेशानी उठानी पडी। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने जाम खुलवाया जिसके बाद भाकियू नेता वापस लौट गये।
0 Comments