कोर्ट में बयान देने पहुंचे पूर्व विधायक मदन भैया
पूर्व विधयक चंद्रसिंह पर जानलेवा हमले में आरोपी हैं पूर्व विधायक
( सचिन त्यागी )
बागपत के पूर्व विधायक चंद्र सिंह पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी पूर्व विधायक मदन भैया ने बुधवार को कोर्ट में
अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कचहरी परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
इस प्रकरण की सुनवाई एडीजे चतुर्थ सुशील कुमार की अदालत में चल रही है। वादी पक्ष के गवाहों की गवाही पूरी हो जाने के बाद बुधवार को कोर्ट में आरोपित मदन भैया ने अपना बयान दर्ज कराया। वादी पक्ष ने केर्ट में नौ गवाह पेश किए। इस दौरान कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोर्ट परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। किसी को भी कोर्ट के आसपास नहीं फटकने दिया गया। मदन भैया के साथ आए लोगों को भी पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया। बयान के दौरान कोर्ट एक प्रकार से पुलिस छावनी में तब्दील रहा। पूर्व विधायक चंद्र सिंह का भी स्वर्गवास हो चुका है। मदन भैया के जाने के बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि 3 अप्रैल 1998 में राष्ट्र वंदना चौक बागपत पर पूर्व विधायक चंद्र सिंह पर स्कूटर सवार दो लोगों ने फायर झोंक दिए थे। जिससे गोली लगने से वे घायल हो गए थे। इस दौरान पूर्व विधायक के अलावा उनके पुत्र महिपाल सिंह व राह चलती एक शिक्षिका शशी को भी गोली लगी थी। इस मामले में कोतवाली में मदन भैया को नामजद कराते हुए हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
0 Comments