संयुक्त किसान मोर्चा के धरने पर पुलिस का रहा कड़ा पहरा
( सचिन त्यागी )
बागपत यूपी के बागपत जिले में संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोकने के आह्वान पर सोमवार को जिलेभर में पुलिस अलर्ट रही। अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित बागपत जंक्शन, बड़ौत, खेकड़ा वह कासिमपुर खेड़ी हाल्ट पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। किसान प्लेटफार्म पर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए।
कृषि कानूनों को लेकर देशभर के किसान आंदोलित है। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने रेल रोकने की घोषणा की थी। किसानों से रेल रोकने का आह्वान किया था । बागपत, बडौत, खेकड़ा, कासिमपुर खेड़ी स्टेशनों के साथ अहेड़ा, सुनहेड़ा, गोठरा, फखरपुर आदि हाल्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। एसपी नीरज कुमार जादौन ओर एएसपी मनीष मिश्रा भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में लगे रहे। सचिन त्यागी
लखीमपुर खीरी घटना के बाद सख्ते में आयी योगी सरकार आन्दोलनकारी किसानों को लेकर कोई राहत देना नहीं चाहती है। सोमवार को संयुक्त किसान मार्चा के आव्हान पर रेल रोकने के मनसुबे बागपत पुलिस प्रशासन ने फेल कर दिये। कडी सुरक्षा के बीच एसपी बागपत ने रेलवे स्टेशनों का दौरा किया।
0 Comments