किसानों के लिए पूरे दिन दौड़े बागपत के क्लेक्टर कई जगह मारे छापे
( सचिन त्यागी )
डीडीए प्रशांत कुमार के साथ बागपत कलेक्टर राजकमल यादव ने सोमवार को खाद गौदाम,बीज केंद्रों सहित कई स्थानों पर छापामारी की। विभागीय अधिकारियों के साथ छापे के दौरान दुकानदारों केा मिलावट व खराब गुणवत्ता के बीज बेचने पर जेल भेजने की चेतावनी दी है। कलेक्टर ने कहा है कि अगर कोई दुकानदार मिलावटखोरी और नियम विरूद्ध सामान बेचता मिला सख्त कारवाई होगी।
कलेक्टर राजकमल यादव सोमवार को बड़ौत सहकारी समिति बड़ौत का निरीक्षण किया और उन्होंने स्टॉक रजिस्टर देखा अभिलेखों का मिलान किया ओवर रेटिंग देखी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसान को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए आने वाला समय गेहूं की बुवाई का है सभी रिकार्ड सही तरीके से मेंटेन करते हुए किसान को खाद बीज उपलब्ध कराए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा यूरिया डीएपी किसान बंधुओं के लिए जनपद में पर्याप्त मात्रा में है किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। जिले में अगर किसी दुकानदार ने जमाखोरी या मिलावटी सामान किसान को बेचा तो जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा यूरिया डीएपी खरीदने के लिए किसान को आधार कार्ड के साथ आना होगा और ई पोस मशीन के माध्यम से उन्हें उर्वरक दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बड़ौत में टाटा खाद यूपी फर्टिलाइजर दुकान का भी निरीक्षण किया उन्होंने संबंधित विक्रेता को निर्देशित किया कि अगर कोई खाद बीज उर्वरक दवाइयां अधिक विक्रय पर करेगा तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी और उसका तत्काल प्रभाव से रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उर्वरकों की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया जाए जनपद में किसी भी किसानों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए खाद बीज जनपद में उचित दर पर गुणवत्ता के साथ जनपद में विक्रय हो।
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार ,ए आर कोऑपरेटिव मोहसिन जमील आदि आदि उपस्थित रहे।
0 Comments