राजीविका स्वयं सहायता समूह को 1 करोड़ 15 लाख का ऋण वितरण

 महेन्द्र वैष्णव आमेट

राजसमन्द



राजीविका स्वयं सहायता समूह को 1 करोड़ 15 लाख का ऋण वितरण


आमेट ब्लॉक में संचालित परियोजना राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका )के कलस्टर प्रभारी शिव लाल बैरागी ने बताया की इंडियन बैंक सरदारगढ़ द्वारा ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके मुख्यअतिथि सरदारगढ़ के सरपंच साहब प्रवीण जी मेवाड़ा रहे    व विशिष्ट अतिथि इंडियन बैंक उदयपुर से श्री राजेन्द्र प्रसाद जी जोनल प्रमुख रहे व श्री राजेन्द्र प्रसाद जी ने महिलाओ को बैंक संबंधित जानकारी दी व राजीविका से जिला प्रबंधक कमल कुमार मारू ने राजीविका की सम्पूर्ण जानकारी दी  व कैम्प में इंडियन बैंक से 23 स्वयं सहायता समूह को 1 करोड़ 15 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया है व कैम्प में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व प्रधानमंत्री सुरक्षा  बीमा योजना आदी जानकारी दी व कैम्प में इंडियन बैंक से प्रबन्धक श्री विजय जैन , श्री चेतराम बैरवा ,सरदारगढ़ ब्रांच प्रबंधक श्री कुंज बिहारी मीना व श्री अमित कुमार वर्मा व राजीविका से ब्लॉक परियोजना प्रबंधक प्रेम नाथ , एरिया कोर्डिनेटर वीरेन्द्र कुमार शर्मा, आरपीआरपी राजेश कुमार  , डाली गहलोत, अनीता कुमारी व बैंक मित्रा रचना, पुष्पा , गणी देवी , सीएलएफ पदाधिकारी ममता वैष्णव, हीना बानू , कविता मेवाडा ,आदी महिलाएं उपस्थित रहीं हैं

Post a Comment

0 Comments