1 वर्ष के आंदोलन में 700 से ज्यादा शहीद किसानों को नमन- डॉ सारिका वर्मा आम आदमी पार्टी

 


काले कानून वापस होने पर किसानों को बधाई - मुकेश डागर कोच आम आदमी पार्टी अध्यक्ष गुरुग्राम

1 वर्ष के आंदोलन में 700 से ज्यादा शहीद  किसानों को नमन-  डॉ सारिका वर्मा आम आदमी पार्टी बादशाहपुर अध्यक्ष

गुरुग्राम 19 नवंबर
गुरुपूरब के दिन प्रधानमंत्री ने किसानों के निरंतर संघर्ष के बाद तीन काले कानून वापस लेने का ऐलान किया हैl आम आदमी पार्टी गुड़गांव जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने कहा हम पहले दिन से किसानों के साथ खड़े हैं और उनका पूरी तरह समर्थन करते हैंl आज बहुत खुशी की बात है कि जिसके लिए किसान लगभग 1 वर्ष से संघर्ष रहे थे आज किसान और मजदूर की बहुत बड़ी जीत हैl




डॉ सारिका वर्मा ने कहा 1 वर्ष में 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए और किसानों पर सरकार की तरफ से बहुत जुल्म हुआl उन पर लाठी बरसा कर सर फोड़े गए, पानी के कैनन चलाए गए, सड़कों को खोद कर कीले गाड़ी गई और झूठे केस कर सैकड़ों किसानों को जेल में रखा गयाl लखीमपुर और टिकरी बॉर्डर पर किसानों को गाड़ियों तले रौंदा गया l ठंड, बारिश, गर्मी और सभी प्रकार के अत्याचार ने सड़क पर साल भर से बैठे किसानों का हौसला कम नहीं कियाl 

आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा गुड़गांव के साथ मिठाई बाटी और तीन काले कानून वापस लेने पर खुशी मनाईl कल संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय मीटिंग में तय हो जाएगा की आगे की रणनीति क्या है और क्या संसद में कानून वापस लेने और एमएसपी की गारंटी के बाद ही किसान आंदोलन समाप्त किया जाएगाl

महावीर वर्मा आम आदमी पार्टी अध्यक्ष गुड़गांव ने कहा यह सोचने वाली बात है की आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री को कानून वापस लेने पड़ेl वरना 700 किसानों की मृत्यु पर आंसू तो क्या प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में भी खेद प्रकट नहीं किया थाl

हरियाणा सप्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने किसानों की शहादत को नमन किया और कहा कि किसान आंदोलन ने दिखा दिया कि सत्याग्रह और शांतिपूर्वक आंदोलन आज भी भारत में गरीब से गरीब लोगों के हाथ का शस्त्र हैl  लोकतंत्र में लोगों की बात सुनना हर सरकार का धर्म हैl बड़े से बड़े नेता को अपने ज़िद और अभिमान को त्याग कर जनता के सामने नतमस्तक होना पड़ता हैl आज लोकतंत्र की ऐतिहासिक जीत हुई हैl

Post a Comment

0 Comments