महेन्द्रगढ़, प्रमोद बेवल
हरियाणा गौसेवा आयोग के "एससीपीएफ" के जिला महेन्द्रगढ़ के सदस्य प्रमोद बेवल ने श्री श्री 108 बाबा हेमादास गौशाला भोजावास का औचक निरीक्षण किया।
प्रमोद बेवल ने बताया कि गौशाला में लगभग 1620 गौवंश व 60 गौवंश दुधारू हैं। चारे- पानी की व्यवस्था पूर्णरूप से ठीक है ओर साफ सफाई बहुत अच्छी थी। उन्होंने आगे बताया कि गौशाला में हरियाणवी, राठी व साहीवाल नस्ल की भी गौमाता पल रही है। गौशाला प्रधान कैलाश चंद ने एस पी सी एफ सदस्य प्रमोद बेवल का गौशाला में निरीक्षण करने पर आभार व्यक्त किया।
राधेश्याम शर्मा व अजित सिंह ने बताया कि गौशाला में पिछले 13 सालों से जैविक खाद, सुरभि जल ( गौमूत्र अर्क ) किट नियंत्रक व जीवामृत बना रहे है और किसानों को दे रहे हैं।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह सचिव, कोषाध्यक्ष बाबूलाल रोहिल्ला, धर्मवीर बेरी व गौशाला स्टाफ उपस्थित था।
0 Comments