महाराष्ट्र प्रेस्टीज रत्न अवार्ड 2021 में एम पी मिश्रा को मिला बेस्ट एस्ट्रोलॉजर, मुंबई का सम्मान
आप की आवाज फाउंडेशन के द्वार मुंबई के बांद्रा इस्थित बांद्रा स्थित रंगशारदा नाट्य ऑडिटोरियम में आयोजित महाराष्ट्र प्रेस्टीज रत्न अवार्ड 2021 में देश के मशहूर एस्ट्रोलॉजर एम पी मिश्रा को बेस्ट एस्ट्रोलॉजर, मुंबई के सम्मान से नवाजा गया. उन्हें यह अवार्ड एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया. मिश्रा देश के ऐसे जाने माने एस्ट्रोलौजर हैं. उनकी कई भविष्यवाणी सच साबित हुई है. उनके पास मनुष्य तथा पृथ्वी पर, ग्रहों और तारों के शुभ तथा अशुभ प्रभावों के अध्ययन का महारत हासिल है, जिस वजह से उनकी तकरीबन सभी गणना सच साबित होती रही हैं.
उनके इसी योगदान को चिन्हित कर महाराष्ट्र प्रेस्टीज रत्न अवार्ड 2021 के अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर एम पी मिश्रा ने कहा कि मैं महाराष्ट्र में मिल रहे सम्मान से अभिभूत हूँ. सच में आज प्रेस्टीज बढ़ गयी, इसके लिए मैं इस सम्मान के आयोजक अंजन गोस्वामी का आभार व्यक्त करता हूँ कि आपने मेरे कार्यों को सराहा. यह आयोजन बेहद खास है, इसकी जितनी तारीफ की जाये कम है. आपको बता दें कि इस अवसर पर दिलीप सेन ,अली खान ,सुनील पाल, दिव्या दत्ता ,मुन्ना दुबे ,हितेश्वर ,टीना घई ,एम पी मिश्रा ,दीपू श्रीवास्तव ,अरुण बक्शी और अंजन गोस्वामी उपस्थित थे.
0 Comments