कला और कलाकारों को समर्पित महाराष्ट्र प्रेस्टीज रत्न अवार्ड 2021 को सफल बनाने के लिए सबों का आभार : अंजन गोस्वामी

 कला और कलाकारों को समर्पित महाराष्ट्र प्रेस्टीज रत्न अवार्ड 2021 को सफल बनाने के लिए सबों का आभार : अंजन गोस्वामी 



महाराष्ट्र प्रेस्टीज रत्न अवार्ड 2021 आयोजक आप की आवाज फाउंडेशन और अंजन गोस्वामी ने इस अवार्ड को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने इस अवार्ड शो में शामिल हुए देश के तमाम फिल्मकारों, संगीतकारों और अन्य विधाओं के पारंगत लोगों का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र एक ऐसा प्रदेश है, जहाँ शुरू से ही कलाकार और कलाओं को उचित सम्मान मिलता रहा है. ऐसे में यह सम्मान भी अपने क्षेत्र में विशेष योगदान से एक मिशाल पेश करने वाले लोगों को समर्पित रहा है. 


मुंबई के बांद्रा स्थित रंगशारदा नाट्य ऑडिटोरियम में आयोजित महाराष्ट्र प्रेस्टीज रत्न अवार्ड 2021 के बाद उन्होंने कहा कि अवार्ड मिलने से बेहद प्रोत्साहन मिलता है और हम आगे और भी अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं. इसी सोच के तहत हमने इस अवार्ड की शुरुआत की थी, जिसका सिलसिला जारी है. इस मौके के गवाह बने दिलीप सेन ,अली खान ,सुनील पाल, दिव्या दत्ता ,मुन्ना दुबे ,हितेश्वर ,टीना घई ,एम पी मिश्रा ,दीपू श्रीवास्तव , संजय भूषण पटियाला, अरुण बक्शी के साथ तमाम ऑडियंस का भी हम शुक्रिया अदा करते हैं.

Post a Comment

0 Comments