बेस्ट भोजपुरी रैपर का अवार्ड पाकर गदगद रैपर हितेश्वर ने महाराष्ट्र प्रेस्टीज रत्न अवार्ड 2021 को किया सलाम

बेस्ट भोजपुरी रैपर का अवार्ड पाकर गदगद रैपर हितेश्वर ने महाराष्ट्र प्रेस्टीज रत्न अवार्ड 2021 को किया सलाम 



कला एवं संगीत के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित करने के लिए मुंबई के बांद्रा स्थित रंगशारदा नाट्य ऑडिटोरियम में आयोजित महाराष्ट्र प्रेस्टीज रत्न अवार्ड 2021 में रैपर हितेश्वर को स्टार भोजपुरी रैपर के अवार्ड से नवाजा गया. हितेश्वर यह अवार्ड पाकर बेहद गदगद नजर आये और महाराष्ट्र प्रेस्टीज रत्न अवार्ड 2021 व अंजन गोस्वामी को सलाम भी किया. इस मौके पर दिलीप सेन ,अली खान ,सुनील पाल, दिव्या दत्ता ,मुन्ना दुबे ,हितेश्वर ,टीना घई ,एम पी मिश्रा ,दीपू श्रीवास्तव , संजय भूषण पटियाला, अरुण बक्शी और अंजन गोस्वामी जैसे दिग्गज मौजूद रहे. 


रैपर हितेश्वर ने कहा कि भोजपुरी में रैप को लाना आसन नहीं था. लेकिन हमने यह काम करने की पहल ही और इसे लोगों ने भी खूब पसंद किया. अब मेरे काम को महाराष्ट्र में भी सराहा जा रहा है. इसलिए मेरे लिए यह अवार्ड बेहद ख़ास है.  सम्मान वही दे सकता है, जिसके पास सम्मान होता है. स्टेट का अवार्ड मिलना सुखद है. आपको बता दें कि रैपर हितेश्वर ने भोजपुरी में रैप कल्चर लाकर एक अलग ही आयाम कायम किया. वे पीएम मोदी के लिए भी एक रैप गा चुके हैं, जिसे खूब सराहा गया था.

Post a Comment

0 Comments