संगीतकार मुन्ना दुबे को महाराष्ट्र प्रेस्टीज रत्न अवार्ड 2021 में मिला बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर भोजपुरी का अवार्ड
भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय गीतकार और संगीतकार मुन्ना दुबे को महाराष्ट्र प्रेस्टीज रत्न अवार्ड 2021 में मिला बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर भोजपुरी का अवार्ड से नवाजा गया है. मुन्ना दुबे को भोजपुरी फिल्म तू दिया और बाती हम व हमार पिया के लिए यह सम्मान दिया गया. इस अवसर पर दिलीप सेन ,अली खान ,सुनील पाल, दिव्या दत्ता ,मुन्ना दुबे ,हितेश्वर ,टीना घई ,एम पी मिश्रा ,दीपू श्रीवास्तव , संजय भूषण पटियाला, अरुण बक्शी और अंजन गोस्वामी जैसे दिग्गज उपस्थित रहे.
वहीं मुन्ना दुबे ने इस अवार्ड के मिलने के बाद इस सम्मान समारोह के आयोजक आप की आवाज फाउंडेशन और अंजन गोस्वामी को शुक्रिया कहा. मुन्ना ने कहा कि कला और संगीत को बढ़ावा देने के लिए ऐसे इवेंट्स आयोजित होते रहने चाहिए. इससे इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को हौसला मिलता है. हमें भी अच्चा लग रहा है और एक ऊर्जा मिली है कि आगे भी अपने काम को और भी बेहतर कर सकूँ. मैंने हमेशा अपने काम को शिद्दत से किया है, जिस लोगों का खूब आशीर्वाद मिलता है. आज मुझे जो सम्मान मिला है, उसके लिए आयोजकों और अपने चाहने वालों का शुक्रगुजार हूँ.
भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय गीतकार और संगीतकार मुन्ना दुबे ने अपनी प्रतिभा से अलग पहचान बनाई है. जहां बीते साल 2020 में लॉकडाउन के बावजूद उन्होंने सबसे अधिक गानों का रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, इस साल भी उनके हिंदी और भोजपुरी गाने धमाल मचा रहे हैं. यही वजह है कि उनके द्वारा तैयार गाने को लोगों के बीच खूब सुना जा रहे हैं और उनके गानों को मिलियन व्यूज मिल रहे हैं.
0 Comments