27 नवम्बर को होगा गुरुग्राम विस का त्रिदेव सम्मेलन
-विधायक सुधीर सिंगला के नेतृत्व में होगा यह सम्मेलन
-पुराना दिल्ली रोड पर अमित महल में होगा कार्यक्रम
गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी की सबसे नीचे की इकाई त्रिदेव का गुरुग्राम विधानसभा का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। 27 नवम्बर 2021 को होने वाला यह सम्मेलन विधायक सुधीर सिंगला के नेतृत्व में होगा।
पुराना दिल्ली रोड स्थित अमित महल में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस सम्मेलन में गुरुग्राम विधानसभा के सभी बूथों के त्रिदेव (बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक व बूथ बीएलओ-2) शिरकत करेंगे। पार्टी को वार्ड स्तर से ही मजबूत देने में त्रिदेवों की अहम भूमिका रहेगी। वे पार्टी की नीतियों को जनता से रूबरू कराएंगे। अपने आसपास क्षेत्र के लोगों को पार्टी के साथ जोडऩा त्रिदेव का अहम काम रहेगा।
0 Comments