कुभंलगढ़ प्रिमियर लिग क्रिकेट टुर्नामेंट में गैलेक्सी क्लब ने जीता 8 विकेट से लीग मैच

 महेन्द्र वैष्णव आमेट

राजसमन्द्र


कुभंलगढ़ प्रिमियर लिग क्रिकेट टुर्नामेंट में गैलेक्सी क्लब ने जीता 8 विकेट से लीग मैच 



आमेट / युथ सोशल केयर फाउडेशन द्वारा आयोजित कुभलगढ़ प्रिमियर लीग क्रिकेट टुर्नामेंट में रविवार को विधालय ग्राउण्ड पर एक लीग मैच का आयोजन हुआ। संस्थान के सचिव नीरज राणावत ने बताया कि विद्यालय के खेल ग्राउंड पर चल रहे आईपीएल की तर्ज पर कुंभलगढ़ प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट दो दिन बारिश के चलते मैच का आयोजन नही किया गया। बारिश बंद होने पर पुनः रविवार को एक मैच का आयोजन किया गया । 

जिसमें जेसी ग्रुप आमेट व गैलेक्सी क्लब आमेट के बीच मैच खेला गया। जेसी ग्रुप में टॉस जीत पहले खेलते15 ओवर में 6 विकेट खोकर145 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक वाजिब ने26 बॉल पर 33 रन व धन्नालाल 12 बॉल36 रन का योगदान दिया। गैलेक्सी क्लब से सर्वाधिक निर्मल ने3 ओवर में34 रन देकर3 विकेट लिए। जबाव में खेलते गैलेक्सी क्लब ने9 ओवर में 2 विकेट खोकर146 रन बना मैच8 विकेट से जीत लिया। अनिल ने20 बॉल71 रन व पकंज20 बॉल46 रन बना टीम को जीत दिला दि। अनिल को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार संस्थान संचिव निरज राणावत, लव राणावत, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, विजय सिंह, रवि शर्मा, बाबुलाल कुमावत, अंजलि द्वारा ट्राफी प्रदान कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments