प्रशासन गावो के संग अभियन में राजीविका स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण किया गया

 महेन्द्र वैष्णव आमेट

राजसमंद


प्रशासन गावो के संग अभियन में राजीविका स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण किया गया



आमेट ब्लॉक में संचालित परियोजना राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) परियोजना के स्वयं सहायता समूह को पंचायत समिति आमेट के ग्राम पंचायत दोवड़ा में प्रशासन गावो के संग अभियान में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों को शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी महोदया द्वारा व तहसीलदार साहब के कर कमलों द्वारा एसबीआई बैंक सियाना से 14 स्वयं सहायता समूह को 70 लाख व एचडीएफसी बैंक से 42 स्वयं सहायता समूहों को 71 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया है शिविर में सहायक विकास अधिकारी , प्रधान प्रतिनिधि , राजीविका से वीरेन्द्र कुमार शर्मा, राजेश कुमार, शिव लाल बैरागी, डाली गहलोत, अनिता कुमारी  , लक्ष्मी देवी व स्वयं सहायता समूह की महिलाए उपस्थित रहीं

Post a Comment

0 Comments