चारभुजा के यश वैष्णव ने कुम्भलगढ़ प्रिमियर लीग में लगाया सबसे तेज शतक

 महेन्द्र वैष्णव आमेट/राजसमन्द

चारभुजा के यश वैष्णव ने कुम्भलगढ़ प्रिमियर लीग में लगाया सबसे तेज शतक


 आमेट  केलवाड़ा खेल मैदान आयोजित हो रही कुम्भलगढ़ प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में फ्लाईंग बर्ड चारभुजा क्रिकेट टीम ने राॅयल ओड़ा इलेवन टीम में सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट 311 रनों का विशाल स्कोर बनाया । 


जिसमें चारभुजा के आॅपनर बल्लेबाज यश वैष्णव ने आतिशी पारी खेलते हुए नाबाद 148 रन मात्र 41 गेंदों में 21 छक्कों व 3 चौकों की बौछार करके बनाये । चारभुजा की ओर से कमलेश मीना ने भी 88 रनों की शानदार पारी खेली । राॅयल ओड़ा इलेवन की टीम ने 15 ओवर में  8 विकेट के खोकर 91 रन बनाए । यह मुकाबला चारभुजा टीम ने 220 रनों से  जीता । मैन आॅफ द मैच रहे यश वैष्णव की जबरदस्त बल्लेबाजी के प्रदर्शन पर दर्शक व खिलाड़ियों ने यश को ग्राउंड पर उठा कर झूमने लग गए । यश वैष्णव के  मार्गदर्शक व प्रशिक्षक मुकेश वैष्णव सरदारगढ़ ने बताया कि यश वैष्णव होनहार


प्रतिभाशाली क्रिकेटर है । 



यश ने सन 2018 में राजस्थान अन्डर -19 वर्ष क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए चैन्नई में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था । यश के शानदार प्रदर्शन पर प्रतियोगिता के आयोजक नीरज सिंह राणावत, राकेश गुप्ता, प्रशिक्षक मुकेश वैष्णव, टीम कप्तान ललित गुर्जर, पूर्व क्रिकेटर गोपाल गुर्जर,दिनेश वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, पंकज वैष्णव आदि ने हर्ष व्यक्त किया । 



फोटो चारभुजा का क्रिकेट खिलाड़ी यश वैष्णव

Post a Comment

0 Comments