महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
पैरा टीचर्स ने दिया विधायक के घर धरना।
आमेट उपखंड के गांव
आगरिया में कुम्भलगढ विधायक राठौड़ के घर के बाहर पैरा टीचर ने धरना दिया । जानकारी के अनुसार हरी नारायण मुख्य संरक्षक अखिल राजस्थान पेराटिचर्स शिक्षाकर्मी संयुक्त संघर्ष समिति ब्लॉक कुम्भलगढ ने बताया कि सरकार के वादा खिलाफी को लेकर हम शिक्षाकर्मी ने कुम्भलगढ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ के निवास स्थान आगरिया में घर के बाहर हमने धरना दिया । धरना देकर हमने अवगत कराया कि शिक्षाकर्मी पेराटिचर्स को तत्काल प्रभाव से समायोजन करवान तथा शिक्षाकर्मी 1983 से एवं शिक्षा सहयोगि 1999 से कार्यरत है जिसमें अल्प मानदेय 9950 रूपये दिया जा रहा है। एवं इन शिक्षकों से तृतीय श्रेणी अध्यापक के समकक्ष कार्य लिया जा रहा है। कई शिक्षाकर्मी तो रिटायर्ड हो चुके है व कई शिक्षक रिटायर होने की लाईन में है । जिसे लेकर विधायक के बाहर धरना देकर उन्हें अवगत कराया गया । माने नहीं मानने की स्थिती में आर - पार की लड़ाई लड़ने का अहवान किया गया । पेराटिचर्स ने यह भी बताया कि इस
बार हमने जयपुर में काली दिपावली मनाई । धरना प्रातः दस बजे से प्रारम्भ हुआ जो कि सांय पांच बजे तक पेराटिचर्स शिक्षक बैठे रहे जिसमें हरि नारायण , जवाहरलाल , जगदीश शर्मा , भंवरसिंह , गणेशलाल , कन्हैयालाल , खुमाणसिंह , कालुलाल , देवीसिंह , हीरालाल , पपुसिंह सहित कई पेराटिचर्स मौजूद थे । इसकी जानकारी विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को लगने पर विधायक राठौड़ अपने घर आये व शिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिलाया व मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर मुख्य मंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार जयपुर को अवगत कराते हुए याद दिलाया कि आप के चुनावी वादे के अनुसार इन पैरा टीचर्स को समायोजन कर योग्यता के आधार पर परमानेंट किया जावे व इस समस्याओं का समाधान किया जाए। पत्र में लिखकर राज्य सरकार के नाम ईमेल से भेजा गया ।
0 Comments