दिनेश वशिष्ठ को समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया

 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजीव नगर मैं स्वास्थ्य कल्याण समिति के अन्तर्गत बेठक हुई।



प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजीव नगर मैं स्वास्थ्य कल्याण समिति के अन्तर्गत बेठक हुई।डॉक्टर रेखा देशवाल ने ओपचारिक बेठक की जिसमें सभी स्वास्थ्य समस्याओं तथा भविष्य मैं दो साल से अठारह के बच्चों के कोविड वैक्सिनेशन टीकाकरण के विषय पर चर्चा हुई।दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 ने सेक्टर 3,5&6 मैं वैक्सिनेशन लगवाने मैं हमारा सहयोग किया आज इसलिए उन्हें प्राइमरी स्वास्थ्य केन्द्र पर बुलाकर दिनेश वशिष्ठ का स्वागत किया।और उनसे सेक्टर 3,5&6 के छोटे पेदा हुए बच्चों के टीकाकरण मैं सहयोग की अपील की क्योंकि बच्चों के जन्म के बाद टीकाकरण होता है वो टिके काफी क़ीमती होते हैं जोकी स्वास्थ्य विभाग हरियाणा सरकार बच्चों के टिके मुफ्त उपलब्द करवा रही है।दिनेश वशिष्ठ ने आस्वासन दिया की जिन बच्चों के पेदा होते ही टीकाकरण होता है हम अपने सेक्टर मैं महीने मैं एक बार छोटे बच्चों का टीकाकरण कैम्प लगवाएँगें जिससे हमारे सेक्टर के छोटे बच्चे स्वस्थ रहें और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये टिके मुफ्त लगवाएँगें।



बेठक मैं सामिल डॉक्टर शिवांगी यादव, ए॰एन॰एम॰ प्रियंका हूड़ा, रेणु, सुदेश, सीमा शर्मा, त्यागी जी व पी॰एच॰सी॰ स्टाफ़।


Post a Comment

0 Comments