एंबुलेंस में डीजल खत्म होने के कारण समय पर नहीं पहुंचाया अस्पताल




महेन्द्र वैष्णव आमेट

राजसमंद

सिस्टम की लापरवाही ने ली एक युवक की जान,

विरोध में आमेट कस्बे में जन आक्रोश रैली का आयोजन,

कस्बे की अधिकांश दुकानें भी रही विरोध में बंद,

8 नवंबर को हुई थी लोकेश सेन की मौत,

 एंबुलेंस में डीजल खत्म होने के कारण समय पर नहीं पहुंचाया अस्पताल,

ऐसे में इलाज के अभाव में हो गई लोकेश की मौत,

इसके विरोध में कस्बे में सर्व समाज द्वारा निकाली आक्रोश रैली,

पालिका चेयरमैन ने की नई एंबुलेंस देने की घोषणा


राजसमंद जिले में सिस्टम की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। यह दर्दनाक हादसा पेश है राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में। यहां 8 नवंबर शाम को होलीथान निवासी लोकेश सेन की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमेट लेकर पहुंचे। यहां से उसे तबीयत ज्यादा खराब होने पर राजसमंद के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन जब परिजन उसे राजसमंद ले जाने लगे, तो एंबुलेंस में डीजल ही नहीं था। ऐसे में करीब 1 घंटे तक परिजन एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। इस दौरान तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर लोकेश की मौत हो गई ।

इस घटना से नाराज स्थानीय निवासियों ने आज सर्व समाज के बैनर तले आक्रोश रैली निकाली और उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा। प्रतिपक्ष नेता रमन कंसारा ने बताया कि उपखंड मुख्यालय का सबसे बड़ा हॉस्पिटल होने के बावजूद आमेट में सोनोग्राफी एक्सप्रेस हड्डी रोग विशेषज्ञ झांसी मूलभूत सुविधाएं भी हॉस्पिटल पर नहीं है ऑक्सीजन की कमी और खराब एंबुलेंस के कारण कई लोग अकाल मौत का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री से व्यवस्था सुधारने की मांग की गई है । साथ ही चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने नगरपालिका की ओर से सर्व सुविधा युक्त एक एंबुलेंस हॉस्पिटल को देने की घोषणा की ।वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि अगर समय पर लोकेश को इलाज मिल पाता तो शायद उसकी जान बच पाती। ऐसे में अगर 7 दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो कस्बे में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। एम्बुलेंस चालक ने भी गाड़ी में डीजल नही होने की बात स्वीकार की। बता दे मृतक लोकेश सेन ही विधवा मां परिवार का खर्चा उठा रहा था। ऐसे मे मौत का जिम्मेदार कौन होगा |

Post a Comment

0 Comments