महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमन्द
वैष्णव समाज की राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता सरदारगढ़ ने रेलमगरा को हराया
राजसमन्द 28 नवम्बर
अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद् राजसमन्द के तत्वावधान में वैष्णव समाज की राज्यस्तरीय वालीबॉल खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रतनीदेवी जाट ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान पर किया l
वैष्णव युवा परिषद् के अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने बताया कि वॉलीबॉल खेल कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में सरदारगढ़ टीम ने रेलमगरा टीम को पराजित किया । समारोह के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर. के.वैष्णव मुम्बई , समाजसेवी माधवलाल चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बीआर वैष्णव,प्रदेश संगठन मंत्री अशोक वैष्णव, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव , महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष वीणा वैष्णव,जिलाध्यक्ष शिवदास बैरागी युवा जिलाध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव ,वैष्णव युवा परिषद् के अध्यक्ष मुकेश वैष्णव सरदारगढ़, शिक्षक बंशीलाल गुर्जर आदि थे ।
वैष्णव युवा परिषद् के जिलाध्यक्ष प्रहलादराय वैष्णव,गणेश वैष्णव,गेहरीदास वैष्णव लवाणा,दिलीप वैष्णव आदि ने अतिथियों इकलाई व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया । अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने बताया कि अन्य रोचक मैच में पांडरु भीलवाड़ा टीम ने एसबीएम राजसमन्द को,बजरंग क्लब उदयपुर ने तासोल को,सकरावास ने आरवीएस संथाना उदयपुर को, धारता क्लब उदयपुर ने लवाणा को,सियाणा आमेट ने श्रीनाथ क्लब नाथद्वारा को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया । प्रतियोगिता में राजस्थान की कुल 18 टीमें भाग ले रही है । इस दौरान एडवोकेट संदीप वैष्णव, भरत वैष्णव पड़ासली,गणपत वैष्णव, दिलीप वैष्णव रेलमगरा,मुकेश वैष्णव सियाणा, लोकेश वैष्णव निजरना,नारायण वैष्णव, श्रवण वैष्णव, प्रवीण वैष्णव आदि उपस्थित थे । *फोटो राजसमन्द वैष्णव समाज की वाॅलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला प्रमुख रतनीदेवी
0 Comments