नन्ही परी सृष्टि ने रिकॉर्ड के साथ मनाया बाल दिवस।

 रिकॉर्ड के साथ मनाया बाल दिवस।



बच्ची के द्वारा बच्चो के साथ मनाया गया बाल दिवस। जी हा  आज छोटी रिकॉर्ड गर्ल सृष्टि गुलाटी द्वारा आज बाल दिवस सेवा के साथ मनाया गया। आज बाल दिवस के दिन सृष्टि गुलाटी द्वारा 2 महीने से लेकर 2 साल तक के छोटे बच्चो को 2000 बेबी डाइपर वितरित किए गए। यह अपने आप मे एक नया रिकॉर्ड भी है। फ़रीदाबाद के स्लम एरिया में बेबी डाइपर बाटे गए। मल्हार कॉलोनी ओर इंद्रा नगर में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक किया गया। सभी बाल दिवस के दिन छोटे बच्चो को खिलोने, कपड़े ओर खाने का सामान वितरित करते हैं। 



इस बाल दिवस पर फरीदाबाद में यह पहला अवसर हैं जब बच्चो को बेबी डाइपर वितरित किए गए हैं। इस नेक काम मे सभी ने योगदान ओर आश्रीवाद दिया है। इस नेक कार्य मे अंकिता, रेखा, दीपक मुंजाल, आशु वर्मा, मोनल कुकरेजा, हीना, बिंदु गुप्ता आदि सभी ने साथ दिया। इस प्रकार का कार्यक्रम फ़रीदाबाद में पहली बार आयोजित हुआ है। बाल दिवस पर एक ही दिन में 2000 बेबी डाइपर कभी वितरित नही हुए। 



यह सेवा के साथ अनोखा कीर्तिमान भी बना। 2000 बेबी डाइपर वितरण के साथ ही यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बना। सामाजिक सेवा में एक बढ़ता हुआ कारंवा  बन रहा है। सृष्टि गुलाटी द्वारा समय-समय सभी के साथ मिलकर पर इस प्रकार की सेवा की जा रही हैं। जन परिवर्तित संस्था से भावना शर्मा, दिनेश शर्मा, डिसेबल पीपल ऑर्गनाइजेशन से कमल शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने सृष्टि ओर उनके माता-पिता का भी आभार प्रकट किया। इस नन्ही उम्र में सृष्टि को समाज सेवा के द्वारा नेक कार्य कराए जा रहे है।



Post a Comment

0 Comments