पलवल। अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जाट धर्मशाला पलवल में आयोजित की गई मैं मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयराम प्रजापति और उनके साथ पूरन चंद जांगड़ा, जिला सचिव यशिमा सिंह! आयोजन समिति द्वारा फूल मालाओं से और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया! कार्यक्रम आयोजन समिति योगाचार्य गुरमेश सिंह , योगाचार्य चंद्रपाल माहौर, दशरथ शर्मा, पवन बाल योगी मुख्य रूप से आयोजक रहे! इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कोने-कोने से बच्चों और योग प्रेमी लोगों ने हिस्सा लिया जो बच्चे विजयी रहे हैं
मुख्य अतिथि श्री जयराम प्रजापति जी ने मेडल पहनाकर उनको सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि जीवन में योग का बहुत ही महत्व है हमें अपने जीवन में प्रतिदिन योग करना चाहिए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दास मोदी जी भी योग को बढ़ावा दे रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस भी मनाया जाता है इसलिए हमें और हमारे बच्चों को योग के प्रति जागरूक करना चाहिए योग करने से हम निरोग रहेंगे जैसे हमारा देश महान बनेगा! योग को आगे बढ़ाने का काम पलवल में हमारे लगभग 30 साल से योगाचार्य श्री गुरमेज सिंह जी भली भांति निभा रहे हैं मुख्य अतिथि ने योगाचार्य श्री गुरमेज सिंह जी का भी फूल मालाओं से स्वागत किया , मौजूद रहे श्री सतवीर पटेल, श्री रवि दत्त शर्मा, सतीश कौशिक, पंडित जुगल किशोर, राजेंद्र राणा, मुकुल तेवतिया, लेख राम एडवोकेट, डॉ रूप, प्रदीप कुमार, विकास योगी, यशपाल आर्य इत्यादि
0 Comments