अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आम जनता को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले

 डीसी ने सुनी लोगो की समस्याएं

-अधिकारियो को दिए समस्या जल्द निपटान के निर्देश

महेंद्रगढ़, 23 नवंबर/ प्रमोद बेवल 



उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आम जनता को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। डीसी आज महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगाए अपने कैंप कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। उपायुक्त के समक्ष आज रखी गई लगभग 15 शिकायतों में से ज्यादातर समस्याओं को मौके पर ही निपटाया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आज के आधुनिक युग में किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सीएससी सेंटर पर ऑनलाईन अपलाई करें। प्रत्येक मंगलवार को जिला अधिकारियो के महेन्द्रगढ उपस्थित होने पर इस क्षेत्र के लोगो को नारनौल के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। शिकायतें सुनने उपरांत उपायुक्त ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को महेंद्रगढ के अपने अपने कार्यालय में उपस्थ्ति रहने के निर्देश दिए।

आज उपायुक्त के समक्ष मुख्य रूप से बिजली, ट्यूबवेल कनेक्सन व कब्जे से संबंधित समस्याएं रही। इन सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जल्द से समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीसी के सामने बिजली, पानी, राशन, बीपीएल कार्ड,कब्जे, बुढापा पेंशन से संबंधित समस्याएं रखी गई।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देेश दिए कि वे आमजन की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करे जिससे आम जन सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को व्यवहारिक जीवन में लाभ उठा सके।
इस अवसर पर एसडीएम दिनेश, जिला राजस्व अधिकारी नवदीप कौर बराड, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुदेश पुनिया, डीसी रीडर राजेंन्द्र सिंह, समाज कल्याण विभााग से कृष्ण सहायक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा,परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कैप्शन-नागरिको की समस्याएं सुनते उपायुक्त अजय कुमार।

Post a Comment

0 Comments