बागपत नगर के श्री शालिग्राम मंदिर में हिन्दू धोबी समाज के लोगों ने सर्व समाज के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंकुट का प्रसाद वितरण किया इस परंपरा को लगभग 60 वर्षों से ज्यादा से मनाया जा रहा है इस प्राचीन परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी समाज के सहयोग से संपन्न किया गया इस परंपरा के विषय में कहा जाता हैं की प्राचीन समय में मंदिर के पास यमुना नदी बहती थी यहां पर हिंदू धोबी समाज के लोग कपड़े धो कर सुखा देते वहां पर धोबी घाट भी था दीपावली का त्यौहार मनाने के उपरांत सभी लोग गोवर्धन की पूजा करने हेतु वहां पर एकत्रित होकर लगभग सभी सब्जियां जिनमें 70 से ऊपर सब्जियों का प्रसाद मिला कर उनको अच्छे से बनाकर अंकूट का प्रसाद वितरण किया जाता है इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा थी इसलिए इसको शालिग्राम मंदिर वह धोबियों का मंदिर कहा जाता है इस पावन पर्व पर नैनसिंह, नत्थीराम राकेश, विनोद अनिल, गौरव दिवाकर , आकाश दिवाकर सूरज, विजेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे जिनके सौजन्य से कार्यक्रम पूरा हुआ।
0 Comments