जन सरोकार दिवस के रूप में मनाया जायेगा जजपा का तीसरा स्थापना दिवस : रिशी राज राणा
सोहना हल्का अध्यक्ष सतीश राघव ने घोषित की 40 सदस्य कार्यकारिणी
सोहना, 21 नवंबर: झज्जर जिले में मनाये जाने वाले तीसरे स्थापना दिवस को जजपा जन सरोकार दिवस के रूप में मनाएगी, ये बात जिला अध्यक्ष रिशी राजा राणा ने आज सोहना हल्के की कार्यकारिणी की घोषणा के अवसर पर प्रेस को बताई।
जननायक जनता पार्टी हल्का सोहना के अध्यक्ष सतीश राघव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला जी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा जी व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करके आज हल्का सोहना की समस्त कार्यकरिणी की घोषणा की। जजपा हल्का सोहना की घोषित की गई कार्यकरिणी में महिपाल खटाना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। वेद प्रकाश, मोनू, गौरव, दीपक, तपन को हल्का उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। आनंद, सुमित, प्रदीप, संजय, भरत को को सह उपाध्यक्ष बनाया गया हैं, रामपाल, हरनेक, पाल, सचिन, उमेश, योगेंद्र को महासचिव बनाया गया हैं, मनोज उल्हावास, लखन, देशराज, बलराज, भूपेंद्र, पवन कुमार को संगठन सचिव बनाया गया हैं। संदीप को कोषाध्यक्ष बनाया गया हैं, दीपक व विपिन को प्रेस प्रवक्ता बनाया गया है। भगत, संजीव, अनिल, धोलू घाटा, राहुल हरसाना, आदित्य हरसाना, प्रवीण, लोकेश राघव, राकेश को सचिव व रिंकू, जितेंद्र, मोहन चौहान, उमर खान को सह सचिव बनाया गया हैं। इस अवसर एक्ससर्विस मेन सेल के जिला सयोंजक रामनिवास फौजी, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, युवा हल्का सयोंजक सोहना अभिषेक शर्मा, सन्नी कटारिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments