राज्य स्तर पर ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में यदुवंशी के छात्र करेंगे शाखा, महेन्द्रगढ़ का प्रतिनिधित्व
महेंद्रगढ़, प्रमोद बेवल
निदेशक विजय सिंह यादव ने राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के लिए चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी तथा उन्होंने आगामी 27 नवम्बर को होने वाली प्रतियोगिता में जीत का शुभाशीर्वाद भी दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह संस्था संपर्क-सहयोग-संस्कार-सेवा-समर् पण पंच सूत्रों पर आधारित है जो विद्यार्थियों को संस्कारित कर उनमें देशभक्ति की भावना जगाती है। यदुवंशी ग्रुप के वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव ने चयनित विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया तथा उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वे शाखा द्वारा दिए आदर्शों का पालन करते हुए अपने जीवन को सुवासित बनाएं।
यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने दीपांशु व मनीष को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता वास्तव में विद्यार्थियों के जीवन में बहुमूल्य स्थान रखती है तथा उन्हें अपने संस्कारों से अवगत करवाती है। इस अवसर पर सीनियर सैकेण्डरी हैड अरविन्द्र यादव, सैकेण्डरी हैड नरेन्द्र यादव, मिडल हैड नवीन स्वामी, हरिप्रकाश, अनू परिहार, मुकेश वर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यदुवंशी शिक्षा निकेतन, महेन्द्रगढ़ के विद्यार्थी दीपांशु पुत्र संजय जोशी तथा मनीष पुत्र राजबीर सिंह 27 नवम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में भारत विकास परिषद शाखा, महेन्द्रगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। ज्ञातव्य हो कि ‘भारत विकास परिषद’ भारतीय युवाओं में संस्कार, सेवाभाव व देशभक्ति की भावना जागृत करने वाली एक राष्ट्रसेवी संस्था है। यह प्रतिवर्ष विद्यालय, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर ‘भारत को जानो’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाती है। परिषद् द्वारा अक्टूबर माह में कक्षा छठी से आठवीं कनिष्ठ स्तर तथा नौंवी से बारहवीं वरिष्ठ स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें दोनों ही स्तरों से केवल यदुवंशी के विद्यार्थियों ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। अब ये दोनों विद्यार्थी 27 नवम्बर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आयोजित प्रतियोगिता के परिणामों की बात करें तो वरिष्ठ स्तर पर कक्षा नौवीं से बारहवीं में विद्यालय के छात्र दीपांशु ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान भी यदुवंशी के ही छात्र कर्ण शांडिल्य के नाम रहा। कनिष्ठ वर्ग कक्षा छठी से आठवीं में मनीष ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में महेन्द्रगढ़ से लगभग सभी निजी व सरकारी विद्यालयों ने भाग लिया। विद्यालय के उप-प्राचार्य जितेन्द्र यादव ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ये गर्व का विषय है कि राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में केवल यदुवंशी के विद्यार्थी ही भाग लेंगे।
निदेशक विजय सिंह यादव ने राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के लिए चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी तथा उन्होंने आगामी 27 नवम्बर को होने वाली प्रतियोगिता में जीत का शुभाशीर्वाद भी दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह संस्था संपर्क-सहयोग-संस्कार-सेवा-समर्
यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने दीपांशु व मनीष को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता वास्तव में विद्यार्थियों के जीवन में बहुमूल्य स्थान रखती है तथा उन्हें अपने संस्कारों से अवगत करवाती है। इस अवसर पर सीनियर सैकेण्डरी हैड अरविन्द्र यादव, सैकेण्डरी हैड नरेन्द्र यादव, मिडल हैड नवीन स्वामी, हरिप्रकाश, अनू परिहार, मुकेश वर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
0 Comments