महेंद्रगढ़, प्रमोद बेवल
यदुवंशी शिक्षा निकेतन, महेन्द्रगढ़ के खिलाडि़यों ने ब्लॉक स्तर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डीपीई सुभाषचन्द व नवीन यादव ने बताया कि बास्केट बॉल के 17 वर्षीय आयुवर्ग के लड़कों के मुकाबले में यदुवंशी के विद्यार्थियों ने प्रथम, हैंडबॉल के 19 वर्षीय लड़के व लड़कियों में प्रथम, 17 वर्षीय आयुवर्ग लड़कियों के हुए मुकाबलों में भी प्रथम स्थान हासिल कर अपना वर्चस्व कायम किया। खो-खो के 19 वर्षीय लड़के एवं लड़कियों में प्रथम स्थान 17 वर्षीय लड़कों के मुकाबले में प्रथम एवं 14 वर्षीय लड़कों में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के खिलाडि़यों ने ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुई श्रीकृष्णा स्कूल में कबड्डी के अहम् मुकाबले में प्रतिद्वन्द्वी टीमों को पछाड़ते हुए लड़कों के 19 वर्षीय मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की। ज्ञातव्य हो कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं भी 12 नवम्बर से 16 नवम्बर तक विद्यालय में ही आयोजित होंगी जिनमें 12 व 13 नवम्बर को 14 वर्षीय लड़के एवं लड़कियों के बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। वहीं 15 से 16 नवम्बर को विद्यालय के खेल मैदान में 17 व 19 वर्षीय लड़के एवं लड़कियों के बैडमिंटन, टेबलटेनिस, बास्केटबॉल, हैंडबॉल एवं खो-खो के अहम् मुकाबले होंगे।ब्लॉक स्तर पर विजेता बनी सभी टीमें अपना-अपना मैच खेलभावना से खेलकर अपना जौहर दिखाएंगी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ शिक्षा विभाग से स्पोर्ट्स ए.ई.ओ. रमेशचन्द करेंगे तथा अध्यक्षता यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह करेंगे। ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए विद्यालय द्वारा सहयोग, व्यवस्था व सुव्यवस्थित खेल मैदान की उपलब्धता पर खेल प्रबंधक राजेश झाड़ली ने प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया। निदेशक विजय सिंह यादव ने विजेता खिलाडि़यों को हार्दिक बधाई दी तथा अपने उद्बोधन में कहा कि खेल-प्रतिस्पर्धाओं से शरीर शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुडौल बनता है। खेल खेलने से विद्यार्थियों में प्रेम, सौहार्द्र तथा भाईचारे की भावना का विकास होता है। यदुवंशी के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने सभी विजेता टीमों एवं शारीरिक शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य जितेन्द्र यादव, सीनियर सैकेण्डरी हैड अरविन्द्र यादव, शारीरिक शिक्षकों में पप्पु अहलावत, मंजीत, मनीष कुमार, अमनदीप, सुनील, मुकेश, खुशी, मोनिका सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
0 Comments