महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमन्द
आमेट राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर युथ सोशल केयर फाउंडेशन संस्थान द्वारा आयोजित कुभंलगढ़ प्रीमियर लीग किक्रेट टुर्नामेंट का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रम के साथ की गई। झड़ोल महंत सीतारामदास महाराज ,आडावाला संत हीरादास महाराज संस्थान के सचिव निरज राणावत, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, विजय सिंह रवि शर्मा, बाबुलाल कुमावत, निरू कवंर द्वारा मां भारती की छायाचित्र के दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। रंगारंग कार्यक्रम में आए कलाकारो द्वारा सास्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए। भजन में गणपति वन्दना के भवई नृत्य, चकरी नृत्य, मोर नृत्य जैसे राजस्थानी डांस की प्रस्तुतिया दिगई। संस्थान सचिव निरज राणावत ने बताया की प्रिमियर लिग 7 नवम्बर से शुरू होगा28 नवम्बर तक चलेगा। जिसमें कुल दो भागो में बांटा गया कुल टीमें42 भाग ले रही हैं। जिसमें कुंभलगढ़ में 24टीमे मैच खेलेगी।वही आमेट में18 टीमे भाग लेगी जो आमेट खेल ग्राउन्ड पर मैच खेलेगी। वही लीग मेच बाद क्वाटर, सेमीफाइनल व फाइनल मैच सभी आमेट ग्राउन्ड पर ही होगें।
रंगारंग कार्यक्रम बाद प्रिमियर लीग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महंत सीतारामदास महाराज, आडवाला संत हरिदास महाराज, अतिथि खुमाण सिंह राव, सरपंच रतन सिंह दौवड़ा, मकन सिंह, बार एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मौजुद रहे। अतिथियो का स्वागत संस्थान के सचिव निरज राणावत द्वारा किया गया। सचिव निरज राणावत ने बताया की टुर्नामेंट का उदेश्य यहां से अच्छा खेल प्रदर्शन के लिए खिलाडियो का चयन कर राज्य स्तर टीम में खेलेने का मौका मिलेगा। अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी के एक माह प्रशिक्षण का खर्च संस्थान करेगा।जयपुर से आए रेफरी ही मैच के लिए मौजुद रहेगें जो सही निर्णय ले सकेगे। टुर्नामेंट कि विजेता को51000 उपविजेता21000 व तीसरे स्थान11000 बेस्टमेन व बोलर को 5000 हजार रुपये पुरूस्कार दिए जाएगे।
सभी खिलाड़ीयो को टी शर्ट वितरित किए गए वही। कार्यक्रम के समापन पर ट्राफि का अनावरण संतो द्वारा किया गया।
0 Comments