महेन्द्र वैष्णव /आमेट/राजसमन्द
कुभंलगढ़ प्रिमियर लिग क्रिकेट टुर्नामेंट में दो लीग मैचो का हुआ आयोजन, कोटेश्वर क्लब व बजरंग क्लब को मिली जीत
आमेट युथ सोशल केयर फाउडेशन द्वारा आयोजित कुभलगढ़ प्रिमियर लीग क्रिकेट टुर्नामेंट में गुरुवार को विधालय ग्राउण्ड पर दो लीग मैच का आयोजन हुआ। संस्थान सचिव निरज राणावत ने बताया कि पहले मैच बजरंग क्लब जेतपुरा व श्री महादेव क्लब आगरिया के बीच खेला गया। महादेव क्लब आगरिया ने टॉस जीत बेटींग के लिए बंजरग क्लब को आमंत्रित किया पहले खेलते बजरंग क्लब ने14.3 ओवर मे ऑउट होकर146 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक कुलदीप सिंह ने54 बनाए। महादेव क्लब से भव्य राज सिंह ने 2 विकेट लिए। वही रन का पिछा करने उतरी महादेव क्लब टीम15ओवर खेलते8 विकेट पर 118रन बना सकी और28 रन से मैच हार गई।
मैन ऑफ़ द मैच बजरंग क्लब के कुलदीप सिंह रहे जिसने ऑलराउण्डर खेल का प्रदर्शन कर एक विकेट भी लेकर54 रन भी बनाए।
वही दुसरे मैच में कोटेश्वर क्लब खाखर माला वन्यु इंडिया क्लब आमेट के बीच खेला गया। न्यू इंडिया ने टॉस जीत फिल्डींग को चुना जिसमें बैंटींग करते कोटेश्वर क्लब ने15 ओवर में 6 विकेट खोकर150 रन बनाए जिसमें28 बॉलपर38 रन कमलेश ने व 32 रन लोकेश शर्मा ने बनाए। न्यु इंडिया से राकेश पालिवाल ने 3 आशिष ने 2 विकेट लिए। वही न्यु इंडिया ने रन की पीछा करते12 ओवर में118रन बना सकी।27रनो का योगदान वाजिद का रहा। न्यु इंडिया32 रन से मैच हार गई।कोटेश्वर क्लब से 27 रन देकर 3 विकेट प्रफ्फुल शर्मा ने लिए 2 संजय शर्मा 2 राहुल शर्मा वही ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले लोकेश शर्मा जिसने2 विकेट लेकर32 रनो का योगदान दिया मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस दौरान संस्थान कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, लव राणावत, विजय सिंह, रवि शर्मा मौजुद रहे।
0 Comments