कुभंलगढ़ प्रिमियर लीग क्रिकेट टुर्नामेंट में हुए मैच, देखने पहुचे दर्शक

 महेन्द्र वैष्णव आमेट/राजसमन्द

9828077735,8114480032

कुभंलगढ़ प्रिमियर लीग क्रिकेट टुर्नामेंट में हुए मैच, देखने पहुचे दर्शक




युथ सोशल केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 21 दिवसीय कुभलगढ़ प्रिमियर लीग क्रिकेट टुर्नामेंट में कुंभलगढ़ में दो मैच का आयोजन 



 आमेट ग्राउण्ड पर हुए दो मैच । संस्थान सचिव निरज राणावत ने बताया की सोमवार को कुभंलगढ़ में खेल मैदान पर दो मैच आयोजित हुए जिसमें पहला मैच अम्बिका इलेवन सुखार व रिछेड के बीच हुआ अम्बिका इलेवन ने टॉस ने जीता और रिछेड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया पहले खेलते रिछेड ने15 ओवर में191 रन बनाए जिसमें प्रतिक सोनी ने63 रन का योगदान दिया जवाब में अम्बिका इलेवन ने 5 विकेट खोकर174 रन बनाए जिसमें रिछेड17 रन से विजय रही। प्रतिक सोनी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वही दुसरे मैच में आतरी हीन्दुकला व महादेव क्लब वरदड़ा के बीच हुआ आतरी हीन्दु कला ने टॉस जीत बैटींग का फैसला लिया जिसमे पहले खेलते 15ओवर में 6 विकेट पर157 रन बनाए जिसमें37 रन अम्बालाल23 रन मनिष का योगदान रहा।वही महादेव क्लब ने रन का पिछा करते 60 रन पर ऑल आउट हो गई। आतरी हिन्दुकला से 3 विकेट मनिष2 विकेटकुशाल 2 कांतिलाल ने लिए जिसमें मनिष को ऑलराउडंर प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच दिया गया।

वही दुसरा आमेट के विधालय ग्राउण्ड में दो मैच हुए जिसमें पहला मैच श्री कोटेश्वर क्लब टीकर व न्यू इंडिया क्लब आमेट के बीच था जिसमें श्री कोटेश्‍वर क्लब टीम नही पहुच पाई जिस पर न्यु इंडिया क्लब को बॉय दिया गया।

दुसरा मैच बीआरडी क्लब आमेट व गैलेक्सी क्लब आमेट के बीच खेला गया जिसमें बीआरडी क्लब ने टॉस जीत फिल्डीग लेकर गैलेक्सी क्लब को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें गैलेक्सी क्लब ने खेलते 9 ओवर में78 रन बनाए वही बीआरडी टीम के लक्षित शर्मा ने 3 वपवन रेगर ने 4 विकेट लेकर गैलेक्सी टीम को सस्ते में आऊट कर दिया। रन का पिछा करने उतरी बीआरडी टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की जिसमें43 रन लक्षित शर्मा ने बनाए व3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

मैच को देखने के लिए कई क्रिकेट प्रेमी मौजुद रहे Iइस दौरान संस्थान के कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, विजय सिंह, रवि शर्मा, बाबुलाल कुमावत, अंजलि मौजुद रहे।

Post a Comment

0 Comments