अन्तर-राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर “पौरुष” द्वारा – “बुजुर्गो की समस्याऐ एवं उनके कानूनी अधिकार” पर जन-जागरण हेतु पर्चा-वितरण किया गया.


अन्तर-राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर “पौरुष” द्वारा –

“बुजुर्गो की समस्याऐ एवं उनके कानूनी अधिकार” पर जन-जागरण हेतु पर्चा-वितरण किया गया.

इंदौर, 19 नवम्बर 2021

 अन्तर-राष्ट्रीय पुरुष-दिवस के अवसर पर पुरुष अधिकारों के लिए कार्यरत संस्था “पौरुष” के द्वारा गाँधी प्रतिमा, रीगल तिराहे पर 19 नवम्बर-2021, शुक्रवार को शाम 4 से 6 बजे के बीच संस्था सैंकड़ो सदस्यों द्वारा “बुजुर्गो की समस्याऐ एवं उनके कानूनी अधिकार” विषय पर जन-जागरण करने के लिए उनके कानूनी अधिकारों एवं हेल्प लाइन नम्बरो से उल्लेखित पर्चो का वितरण करते हुए जनजाग्रति अभियान की शुरुआत की गई.  


उपरोक्त जानकारी देते हुए पुरुष आयोग समन्वय समिति, दिल्ली के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं संस्था पौरुष के अध्यक्ष अशोक दशोरा  एवं प्रदेश सयोंजक प्रदीप मेश्राम  ने बताया कि महिला क़ानूनों के दुरूपयोग के कारण देशभर में बुजुर्गो के खिलाफ झूठे मुकदमों की बाढ़ आई हुई हैं, परिणामस्वरूप बुजुर्गो की कहीं सुनवाई ना होने के कारण लाखो बुजुर्ग हर साल आत्महत्या, कर रहे है अथवा घर से बेदखल कर उन्हें जबरन वृद्धाश्रमों में धकेला जा रहा है. बहुओ के द्वारा उनकी संपत्ति हड़पने की गरज से उन्हें छेड़छाड़, बलात्कार, दुष्कर्म, दहेज़, घरेलु-हिंसा एवं 498-ए जैसे झूठे मुकदमों में फसाया जा रहा है. इस अभियान में बुजुर्गो के अधिकारों का संरक्षण करने हेतु एकपक्षीय जेंडर बायस्ड महिला कानूनों को समाप्त करने एवं जेंडर इक्वल कानून बनाने,झूठें मुक़दमे दर्ज कराने वाली महिलाओ को जेल भेजे जाने, पारिवारिक मुकदमों की वीडियो रिकार्डिंग करने, पुलिस अकाउंटेबिलिटी एवं ज्यूडिशियरी अकाउंटेबिलिटी एक्ट लागू करने की मांग की गई. अभियान के तहत जनजागरण के पर्चे कुटुंब न्यायालय, जिला कोर्ट, महिला थाना, वन-स्टाप सेन्टर, वरिष्ठ नागरीक पंचायत एवं वृद्धाश्रम में भी वितरित किये जायेंगे. पीड़ित व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 9425400999, 9685096850 एवं टोलफ्री नंबर 1800-208-6767 पर कॉल कर सकते है.


 



Post a Comment

0 Comments