विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ विश्वविद्यालय देगा सवाई माधोपुर के संगीत शिक्षक एवं कवि अरमान राज़ को विद्या वाचस्पति (पी एच डी) उपाधि

 विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ विश्वविद्यालय देगा सवाई माधोपुर के संगीत शिक्षक एवं कवि अरमान राज़ को विद्या वाचस्पति (पी एच डी) उपाधि



देश में रेशमी शहर के नाम से मशहूर बिहार के गांधीनगर भागलपुर में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा सवाई माधोपुर के संगीत शिक्षक एवं कवि अरमान राज़ को विद्या वाचस्पति, (पी एच डी) डॉक्टरेड की उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। यह उपाधि सहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्यों व उपलब्धियों के लिए प्रदान की जाती है। यह सवाई माधोपुर जिले एवं समूचे राजस्थान के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि राजस्थान प्रदेश से सिर्फ़ अरमान राज़ का ही चयन इस उपाधि के लिये किया गया है।

विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ गांधीनगर ईशीपुर भागलपुर के कुलसचिव डॉ. देवेंद्र नाथ साह की ओर से गंगापुर सिटी निवासी युवा कवि अरमान राज़ को पत्र भेजा गया है। इसमें उन्हें विद्यापीठ द्वारा विद्या वाचस्पति (पी एच डी) उपाधि के लिए चुने जाने की जानकारी भेजी गई है। 18 दिसंबर 2021 को भागलपुर में विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लेखक अरमान राज़ को विद्या वाचस्पति (पी एच डी) उपाधि से नवाजा जाएगा। गौरतलब है कि अरमान राज़ की पुस्तक "मेरी कलम से" के विमोचन के बाद इन्हें पहले भी युवा रत्न एवं अखिल भारतीय हिंदी साहित्य संस्थान द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह में इन्हें हिंदी भूषण उपाधि से भी नवाजा जा चुका है। कार्यक्रम में देश-विदेश के विश्वविद्यालयों से अतिथि व साहित्यकार मौजूद रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments