स्कूली गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में ओमसाईंराम स्कूल की छात्रा ने लहराया अपना परचम

स्कूली गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में ओमसाईंराम स्कूल की छात्रा ने लहराया अपना परचम 



  महेंद्रगढ़ , प्रमोद बेवल 
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहर नगर में स्थित श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्रा प्रांजल सुपुत्री राहुल सोनी कक्षा 5th को सम्मानित किया गया।

 उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्या चित्रा शर्मा ने बताया कि इस छात्रा ने गत दिवस बुधवार को श्री कृष्णा स्कूल में ब्लॉक स्तर पर आयोजित "स्कूली गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया"  एसजीएफआई अंडर 14 की 600 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का परचम लहराया है। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट लेवल पर होने वाली आगामी प्रतियोगिता के लिए अब इस छात्रा का चयन कर लिया गया है।

 विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने भी इस छात्रा को बधाई देते हुए अपने संबोधन में बताया कि इसने अपने विद्यालय का ही नहीं अपितु अपने शहर एवं अपने माता - पिता का भी नाम रोशन किया है इसलिए  इसे प्रशिक्षण देने वाले कोच एवं सभी गुरुजन बधाई के पात्र हैं । विद्यालय प्राचार्य राजकुमार यादव, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, उप  प्राचार्या प्रियंका सोनी, प्रार्थना सभा इंचार्ज अमरसिंह सोनी एवं  कैलाश चंद सोनी सहित विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं ने भी इस छात्रा को बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments