महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमन्द
कुभंलगढ़ प्रिमियर लिग क्रिकेट आईडाणा को हरा ओलनाखेड़ा ने जीता मैच
आमेट / युथ सोशल केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित आईपीएल की तर्ज पर कुभंलगढ़ प्रिमियर लीग क्रिकेट टुर्नामेंट मे विद्यालय ग्राउण्ड पर बुधवार को एक लीग मैच का आयोजन हुआ।संस्थान के सचिव नीरज राणावत ने बताया कि बुधवार को खेले गए मैच में वीर तेजा क्लब ओलना खेड़ा व चामुंडा क्लब आईडाणा के बीच मैच खेला गया। वीर तेजा क्लब ने टॉस जीते हुए पहले बैटिंग का फैसला लिया ।पहले बैटिंग करने उतरी वीर तेजा क्लब ने 12.5 ओवर में ऑलआउट होते हुए 197 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक शांति लाल जाट ने 20 बॉल पर 70 रन व कुलदीप ने 19 बॉल पर 44 रन का योगदान दिया। वहीं चामुंडा क्लब की तरफ से बोलिंग करते हुए वीरेंद्र सिंह ने 3 ओवर में 25 रन देकर 4विकेट व चेतन सिंह ने 3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं रन का पीछा करने उतरी चामुंडा क्लब आईडाणा 12.2ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गई Iभरत वैष्णव ने 20 बॉल में 33 रन का योगदान दियाl वीर तेजा क्लब की ओर से बोलिंग करते हुए संपत जाट ने 1 ओवर में 3 रन देकर 2विकेट लिए वहीं देवीलाल ने 1 ओवर में 13 रन देकर 2विकेट लिएl मैन ऑफ द मैच वीर तेजा क्लब के शांति लाल जाट को दिया गयाIइस दौरान संस्थान सचिव निरज राणावत, नीरू कवंर, बाबुलाल कुमावत, यशपाल ने मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया।
0 Comments