युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने में जुटा युथ केयर फाउंडेशन संस्थान: निरज राणावत

 महेन्द्र वैष्णव आमेट 

राजसमन्द



युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने में जुटा युथ केयर फाउंडेशन संस्थान निरज राणावत


आमेट युथ केयर फाउंडेशन संस्थान के सचिव नीरज राणावत ने कहा कि युवाओं की शक्ति को रचनात्मक कार्यो में लगाने के लिए खेलों को प्रोत्साहन दे रहे हैं। इसके लिये युवाओं को खेलों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी  युवा प्रतिभाओं को खेलों के प्रति समर्पित भाव से प्रोत्साहित करते हुए कुंभलगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुंभलगढ़ में 24 वह आमेट में 21 टीमें भाग ले रही है जिसका फाइनल आमेट स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड पर होगा।

युथ केयर फाउंडेशन द्वारा पहली बार कुंभलगढ़ प्रिमियम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बेस्ट खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेल हेतु संपूर्ण खर्चा संस्थान की ओर से बाहर किया जाएगा ।एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उच्चतम शिखर तक लेजाने का प्रयास संस्थान का रहेगा

इस तरह युवा शक्ति को खेलों के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।


संस्थान के सचिव नीरज राणावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि युथ केयर फाउंडेशन संस्थान द्वारा क्षेत्र के युवाओं को खेलों का सामान नि:शुल्क दिया जा रहा है।  इसके लिये क्षेत्र के युवाओं में क्रिकेट किट,  के माध्यम से उन्हे खेलों से जोड़ा जा रहा है।खेलों के प्रति उत्साह जगाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा रहे हैं जिनके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है।

क्षेत्र में खिलाड़ी जब भी किसी प्रकार की समस्याएं लेकर मिलते हैं तो निरज राणावत  प्राथमिकता के तौर पर उनकी हर प्रकार की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते है। कई मौकों पर निरज राणावत ने खिलाड़ियों को उनकी खुराक भत्ता, अन्य सहायता व प्रशिक्षण प्राप्त करने में आर्थिक सहयोग करने में हमेशा आगे रहते हैं।


महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार


युथ केयर फाउंडेशन संस्थान द्वारा कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण अभियान एवं स्वरोजगार हेतु महिला संगठनों का गठन कर निरंतर महिला संगठन कार्यरत हैं।

कोरोना काल में सहयोग

युथ केयर फाउंडेशन संस्थान द्वारा कोविड-19 महामारी में जनता को विशेष सहयोग प्रदान करते हुए घर एवं परिवार तक जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत सामग्री वितरण की गई।


स्किल डेवलपमेंट के तहत बालकों को प्रोत्साहित


कुंभलगढ़ आमेट विधानसभा क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के तहत 10 वर्ष तक के बच्चों प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा की ओर जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते युथ केयर फाउंडेशन द्वारा जगह जगह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments