हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडीसीजीसी को मिली भारतीय पुनर्वास परिषद् की मंजूरी

 हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडीसीजीसी को मिली भारतीय पुनर्वास परिषद् की मंजूरी

-मनोविज्ञान के क्षेत्र में योग्य विशेषज्ञों की उपलब्धता का मार्ग होगा प्रशस्त



महेंद्रगढ़, प्रमोद बेवल 

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का मनोविज्ञान विभाग अब एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग (एडीसीजीसी) का कोर्स भी करायेगा। विश्वविद्यालय की मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान पीठ के अंतर्गत आने वाले मनोविज्ञान विभाग को रिहैब्लिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (आरसीआई), नई दिल्ली ने एडीसीजीसी पाठ्यक्रम चलाने की मंजूरी दे दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने मनोविज्ञान विभाग में इस नए पाठ्यक्रम की शुरूआत को महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि इसके माध्यम से गाइडेंस एंड काउंसलिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त प्रोफेशनल्स तैयार करने में मदद मिलेगी। 
विश्वविद्यालय कुलपति ने बताया कि आरसीआई, नई दिल्ली की ओर से मंजूर यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को काउंसलिंग एंड गाइडेंस के क्षेत्र में हो रहे बदलावों से अवगत कराया जाएगा और उन्हें भविष्य के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वी.एन यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय में यह पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 से 2025-26 तक के लिए स्वीकृत किया गया है। इस एक वर्षीय पाठ्यक्रम में 25 विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। इसके लिए निर्धारित योग्यता व दाखिला कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी। डॉ. वी.एन. यादव ने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव प्रो. सारिका शर्मा का आभार व्यक्त किया और विभाग के शिक्षकों डॉ. पायल चंदेल, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. विष्णु नारायण कुचेरिया, डॉ. रवि पाण्डेय व डॉ. रितु शर्मा के योगदान की भी सराहना की।

Post a Comment

0 Comments