कुभंलगढ़ प्रिमियर लिग क्रिकेट टुर्नामेंट में सरदारगढ़ व लोढ़ीयाणा ने जीते मैच ने

 कुभंलगढ़ प्रिमियर लिग क्रिकेट टुर्नामेंट में सरदारगढ़ व लोढ़ीयाणा ने जीते मैच ने 



आमेट / युथ सोशल केयर फाउडेशन द्वारा आयोजित कुभलगढ़ प्रिमियर लीग क्रिकेट टुर्नामेंट में रविवार को विधालय ग्राउण्ड पर दो लीग मैच का आयोजन हुआ। संस्थान सचिव निरज राणावत ने बताया कि आइपीएल की तर्ज पर आयोजित  टुर्नामेंट में  रविवार  को दो  मैच का आयोजन कीया गया। पहला मैच सुबह रॉयल राजस्थान लोढ़ीयाना व टीम इंडिया क्लब आमेट के बीच खेला गया। 

टीम इंडिया ने टॉस जीत रॉयल राजस्थान को खेलने आमंत्रित कीया जहा पहले खेलते रॉयल राजस्थान ने15 ऑवर में 6 विकेट पर186 रन बनाए जिसमे पुष्कर आमेटा ने45 बॉल पर78 रन व नरेश लोहार ने 24 बॉल पर49 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया से बॉलिंग करते निजाम ने 3 ओवर41 रन देकर 3 विकेट लिए। वही टीम इंडिया ने रन का पीछा करते हुए12.3 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें ललित कीर ने 17 बॉल पर 34 रन बनाए व अभिषेक ने 8बॉल पर26 रन का योगदान दीया I रॉयल राजस्थान की ओर से करण सिंह ने बोलिंग करते हुए 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट, रोहित सुथार ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3विकेट लिए व पुष्कर आमेटा ने 2. 3 ओवर में 33 रन देकर 2विकेट लिए। इस मौके पर पुष्कर आमेटा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिसने खेलते ऑलराउंडर प्रदर्शन किया गया। वहीं दूसरे मैच में मॉर्निंग क्लब सरदारगढ़ व चारभुजा क्लब आमेट के बीच में हुआ जहां पर मॉर्निंग क्लब ने पहले खेलते हुए 215 रन 15 ओवर में 8 विकेट खोकर बना लिए जिस में सर्वाधिक नारायण माली ने 23 बॉल पर 59 रन, रितेश ने 11 बॉल पर 33 रन और अक्षत टेलर ने 20 बॉल पर 32 रन का योगदान दिया ।वहीं चारभुजा क्लब से बॉलिंग करते हुए केशव काबरा ने 3 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए। जहां पर रन का पीछा करने उतरी चारभुजा कल अपने 12. 2 ओवर में 81 रन बनाते हुए ऑल आउट हो गई मॉर्निंग क्लब की ओर से बोलिंग करते हुए सुभाष ने 3 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट लिए वहीं कमलेश ने 1. 2 ओवर में 2 रन देकर2 विकेट लिए और चारभुजा कल को सस्ते में आउट कर दिया जहां पर नारायण माली के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच देखने दर्शको की काफि भीड़ रही। अम्पायरिंग हुक्मीचंद मेवाड़ा व दशरथ सिंह व कमेंटरी गौरव शर्मा व अक्षत टेलर ने किI मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार संस्थान संचिव निरज राणावत, लव राणावत, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, विजय सिंह, रवि शर्मा, बाबुलाल कुमावत, अंजलि द्वारा ट्राफी प्रदान कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments