अनोखे अंदाज में मनेगा बाल दिवस।
नन्ही बेटी सृष्टी गुलाटी द्वारा यह बाल दिवस बड़े ही अलग अंदाज में मनाया जा रहा है। हर वर्ष 14 नवम्बर को बाल दिवस बड़े ही हर्ष के साथ मनाया जाता है। बाल दिवस पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस बार फ़रीदाबाद में बाल दिवस अनोखे ओर अलग अंदाज में मनाया जाएगा। नन्ही परी सृष्टि गुलाटी द्वारा एक बार फिर से समाज हित मे आगे बढ़ते हुए बाल दिवस के दिन एक विशेष कार्य किया जाएगा।
इस बाल दिवस पर सृष्टि गुलाटी द्वारा 2 महीने से 2 साल तक के बच्चो को बेबी डाइपर वितरित किए जाएंगे। यह एक सामाजिक कार्य है, इसलिये इस नेक कार्य मे सभी का सहयोग मिला। इस कार्य के लिए माता-पिता भी अपनी बेटी सृष्टि का पूरा साथ दे रहे है। नित नए अंदाज में नए आयाम भी स्थापित किए जा रहे है। सृष्टि गुलाटी का कहना है कि सर्दी के मौसम में कपड़ो के साथ यदि बेबी डाइपर भी दिए जाए तो रात के समय छोटे बच्चों को सोने में दिक्क्त नही आती। वह आराम से डाइपर पहन कर सो सकते है। नन्ही परी के द्वारा इस प्रकार के मासूम शब्द सुनकर सभी को हर्ष हो रहा है। सृष्टि के माता-पिता का कहना है कि बाल दिवस की दिन सभी अपने-अपने तरीके से मनाते हैं कोई बच्चो को कपड़े देता है तो कोई खिलोने ओर कोई जूते,चप्पल।
सबका अपना अंदाज है बाल दिवस मनाने का। सृष्टी गुलाटी स्वयं एक बच्ची हैं। इस बाल दिवस पर छोटी बच्ची के द्वारा छोटे बच्चों के लिए बेबी डाइपर वितरित किए जा रहे हैं ऐसा भी पहली बार हो रहा हैं। सभी के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है। इस इस बाल दिवस पर कम से कम 2000 बेबी डाइपर वितरित करने का लक्ष्य है। सृष्टि गुलाटी के पिता का कहना है यदि इस नेक कार्य मे कोई भी संस्था या व्यक्ति साथ ओर सहयोग देना चाहे तो स्वागत है। फ़रीदाबाद हरियाणा
0 Comments